हनवारा थाना के समीप विश्वासखानी गांव के 14 वर्षीय रूपेश कुमार तांती की तलाशी में एनडीआरएफ की 20 सदस्यीय टीम को अब तक सफलता नहीं मिल पायी है. गुरुवार को देवघर से आयी एनडीआरएफ की टीम द्वारा गेरुआ नदी पहुंच कर लगातार सर्च ऑपरेशन आरंभ किया गया है. एनडीआरएफ की टीम द्वारा नदी में दो बोट को लेकर करीब 10 से 15 किमी क्षेत्र में लगातार तलाशी कर रही है. नदी के एक भाग में भी टीम जांच कर रही है. पूरे नदी के साथ टीम द्वारा बिहार तक की सीमा पर भी तलाशी ली गयी है. मगर अब तक सफलता नहीं मिल पायी है. नदी में जहां बालू के अवैध उठाव की वजह से बड़ा गड्ढा हो गया है, उक्त स्थान को भी सर्च किया गया है. बताया जाता है कि नदी से रेत को निकालने के लिए बालू माफिया द्वारा नदी में बड़े-बड़े गड्ढे कर दिये जाने की वजह से गहरी खाई बनी हुई है. ऐसी संभावना बन सकती है कि ऐसे ही गड्ढे में शव फंसा हो. क्योंकि पिछले दिनों लगातार बारिश के कारण पानी की तेज धार नदी में आयी है, जिससे नदी लबालब है. बताते चलें कि गोड्डा व बिहार को बांटने वाली गेरूआ नदी काफी चौड़ी है, जिसमें जिले की सभी नदियां मिलती है. गेरूआ नदी का मिलान बिहार के त्रिमुहान में होता है.
संबंधित खबर
और खबरें