पथरगामा में सुहागिन महिलाओं ने की वट सावित्री की पूजा

नवविवाहिताओं में पर्व को लेकर दिखा जबरदस्त उत्साह

By SANJEET KUMAR | May 26, 2025 11:39 PM
feature

पथरगामा प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि पर व्रती सुहागिन महिलाओं ने वट सावित्री का पूजन किया. उपवास में रहकर सुहागिन महिलाओं ने पति के दीर्घायु के लिए नेम निष्ठा के साथ विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना की. सुहागिन महिलाएं वट वृक्ष के पास पूजन सामग्री लेकर पूजन के लिए पहुंची थीं. इस दौरान पंडित द्वारा संकल्प कराये जाने के पश्चात महिलाओं ने वट सावित्री का पूजन किया. साथ ही कथा का श्रवण भी किया. पूजन के दौरान महिलाओं ने मौली धागा से वट वृक्ष को लपेटकर परिक्रमा किया. वट वृक्ष को पंखे से हवा लगाया. वहीं सुहागिन महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर सौभाग्यवती होने की कामना की. ऐसी मान्यता है कि यह व्रत रखने से पति दीर्घायु होते हैं एवं व्रती महिलाओं का सौभाग्य बढ़ता है. वट सावित्री की कथा से जानकारी मिलती है कि अपने पति के प्रति भक्ति और स्नेह से प्रभावित होकर यमराज ने पति सत्यवान का जीवन लौटा दिया था. सावित्री ने भी यमराज से सौ पुत्र मांगे. उन्होंने उसे 100 संतानों का आशीर्वाद दिया, जिसके लिए सत्यवान को लंबा जीवन जीना पड़ा.

सौभाग्यवती स्त्रियों ने की पति के लंबी उम्र की कामना

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version