शीतलहर के कारण जिले में कनकनी बढ़ गयी है. पूरे राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का असर है, जिसका परिणाम शीतलहर हवा है. शीतलहर के कारण ही धूप में भी लोगों को बहुत गर्मी नहीं मिल रही है. बीते दो-तीन दिनों से शीतलहर के कारण रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. मौसम विभाग के अनुसार जिलेभर में अभी इसी प्रकार की स्थिति बनी रहेगी. इसका कारण है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर बना हुआ है. इसका असर है कि दिन व रात दोनों तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. अधिकतम तापमान घटकर 20 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. वहीं न्यूनतम 10-11 सेल्सियस के बीच है. बताया कि जहां आठ-दस दिन पहले जिले में अधिकतम तापमान 27-28 डिग्री सेल्सियस के समीप था. वह घटकर 20 पर आ गया है. इसलिए दिन व रात दोनों तापमान में गिरावट आयी है. फलत: कनकनी बढ़ना स्वभाविक है.
संबंधित खबर
और खबरें