राजमहल कोल परियोजना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव स्थित खनन क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व गोली कांड में संलिप्त दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रेसवार्ता के माध्यम से महागामा के एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने जानकारी दी है. बताया कि ललमटिया थाना क्षेत्र के राजमहल कोल परियोजना के पहाड़पुर खनन क्षेत्र में 27 मई की रात कोयला खनन कार्य में बाधा डालने के उद्देश्य से अपराधियों ने गोली चलाकर दहशत कायम किया था. मामले में खनन क्षेत्र में कार्य करने वाले शावेल ऑपरेटर दीपक कुमार जख्मी हो गया था. घटना को लेकर थाना में कांड संख्या 44/25 के तहत अज्ञात अरोपियों के ऊपर मामला दर्ज किया गया था. पुलिस अधीक्षक ने मामले को लेकर प्रशिक्षु डीएसपी कुमार गौरव के नेतृत्व में एसआइटी टीम का गठन किया. तकनीकी अनुसंधान व सूत्रों की सूचना पर थाना क्षेत्र के हरखा गांव के रहने वाले पटवारी सोरेन (25 वर्ष )अजीत हेंब्रम (27 वर्ष) को गिरफ्तार किया. दोनों अभियुक्त ने अपराध में शामिल होने की बात स्वीकार किया एवं अन्य अभियुक्त की शामिल होने की जानकारी पूछताछ के क्रम दिया. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर दो देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस व एक मिस फायर कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी दल में इंस्पेक्टर वीरेंद्र पासवान, उपेंद्र कुमार महतो, थाना प्रभारी रोशन कुमार, ध्रुव कुमार, राजन कुमार, सौरभ कुमार ठाकुर, अमित कुमार, पंकज कुमार सिंह, एसआइ अश्वनी कुमार, प्रभाष दास मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें