गोड्डा सदर अस्पताल, गोड्डा में बीते दो वर्षों में विकास के नाम पर भारी-भरकम राशि खर्च की गयी है. जिला डीएमएफटी की निधि से अस्पताल परिसर में भवन निर्माण, नाला निर्माण और सौंदर्यीकरण जैसे कार्य कराये गये. लेकिन इन कार्यों के बावजूद बुनियादी समस्याएं जस की तस बनी हुई है, खासकर जलनिकासी की. हाल ही में अस्पताल परिसर और स्टाफ क्वार्टर क्षेत्र में वर्षा जल की निकासी के लिए लगभग 1.25 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न ठेकेदारों को नाला निर्माण का कार्य सौंपा गया. हालांकि इस राशि से नालों का निर्माण तो हुआ, लेकिन वर्षा के दिनों में पानी की समुचित निकासी की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं बन सकी. परिणामस्वरूप हल्की बारिश में भी अस्पताल परिसर में पानी भर जाता है, जिससे मरीजों, तीमारदारों और कर्मचारियों को भारी असुविधा होती है.
संबंधित खबर
और खबरें