सावन की पहली सोमवारी पर रत्नेश्वरधाम में उमड़ेगा आस्था का सैलाब

थानेदार ने किया मंदिर का निरीक्षण, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, महिला श्रद्धालुओं से की गई विशेष अपील

By SANJEET KUMAR | July 13, 2025 11:37 PM
an image

सावन की पहली सोमवारी को लेकर रविवार को नगर थाना प्रभारी दिनेश महली एवं एसआई संजय सिंह के नेतृत्व में स्थानीय शिवपुर स्थित बाबा रत्नेश्वरधाम मंदिर का निरीक्षण किया गया. इस दौरान मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण और आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की गयी. थानेदार श्री महली ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली और बीते वर्षों की घटनाओं का हवाला देते हुए सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि सोमवारी के दिन मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु एवं डाक कांवरियों की भीड़ उमड़ती है. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाएगी. निरीक्षण के दौरान यह बताया गया कि मंदिर परिसर के बाहर और भीतर पुलिसकर्मियों की विशेष तैनाती की जाएगी. ये जवान श्रद्धालुओं पर नजर रखेंगे तथा किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करेंगे. थानेदार ने कहा कि इस बार कोई चूक नहीं होगी. गौरतलब है कि पिछले वर्ष सावन की सोमवारी के दौरान मंदिर परिसर में महिला श्रद्धालुओं के गले से सोने की चेन छिनने की घटनाएं सामने आयी थीं. इस बार प्रशासन ने इससे सबक लेते हुए पहले से ही एहतियात बरतने का निर्णय लिया है. मंदिर समिति और पुलिस प्रशासन ने महिला श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मंदिर में दर्शन हेतु आते समय भारी सोने के आभूषण पहनकर न आयें. साथ ही अपने सामान की सुरक्षा स्वयं सुनिश्चित करें. पूजा समिति को भी निर्देश दिये गये हैं कि वे श्रद्धालुओं को जागरूक करें और भीड़ नियंत्रण में प्रशासन का सहयोग करें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version