गणतंत्र मेले का 36.81 लाख रुपये में हुआ डाक, हाईकोर्ट जायेंगे अन्य वक्ता
डाक में जानबूझ कर एक व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए नियम में बदलाव करने की कही गयी बात
By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 11:17 PM
26 जनवरी के अवसर पर लगने वाले गणतंत्र मेले का डाक 36.81 लाख रुपये में हो गया है. डाक की सर्वाधिक बोली गुलजारबाग के राजेश कुमार द्वारा बोली गयी. बोली बोलने की प्रक्रिया बुधवार को बुलायी गयी थी. इस बाबत नगर परिषद के सभागार में वक्ताओं को बुलाया गया था, जिसमें बोली की प्रक्रिया नगर परिषद के प्रशासक आशीष कुमार व सिटी मैनेजर रोहित कुमार की देखरेख में प्रक्रिया अपनायी गयी. इस बार पिछले साल की तुलना में 31 हजार अधिक में डाक की रकम लगायी गयी है. पिछले साल 36 लाख 50 हजार में डाक बोला गया था.
वक्ताओं ने मेले के डाक को लेकर टेबल टेंडर का नगर परिषद पर मढ़ा आरोप
नियम कानून सबके लिए बराबर : सिटी मैनेजर
मामले पर नगर प्रबंधक रोहित कुमार ने बताया कि किसी भी तरह का पक्षपात नहीं किया गया है. खुली डाक बोली गयी है. डाक में कुल नौ वक्ता थे. पेपर पूरा नहीं रहने पर ऐसा किया गया है. पिछले साल से ज्यादा राजस्व विभाग को आया है. पिछले 15 सालों से एक ही वक्ता डाक ले रहे थे, तब कोई परेशानी नहीं थी. इस बार नहीं मिलने पर मनगढंत आरोप लगाया जा रहा है. नियम सबों के लिए है. किसी को लाभ पहुंचाने का काम नहीं किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .