सभी के सहयोग से परियोजना का होगा विस्तार व क्षेत्र का विकास- चरणजीत सिंह

सभी के सहयोग से परियोजना का होगा विस्तार व क्षेत्र का विकास- चरणजीत सिंह

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2025 5:49 PM
feature

प्रतिनिधि, बोआरीजोर. राजमहल कोल परियोजना के एरिया कार्यालय में नव नियुक्त क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक चरणजीत सिंह को यूनियन नेता डॉ. राधेश्याम चौधरी एवं शंकर प्रसाद ने गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. इस दौरान कार्मिक प्रबंधक ने कहा कि राजमहल परियोजना (ईसीएल) में पहली बार पदस्थापन हुआ है. उन्होंने कहा कि अपने नौकरी के 13 वर्ष एसईसीएल क्षेत्र में कार्य किए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र के रैयत एवं ग्रामीण को विश्वास में लेकर परियोजना खनन कार्य करते हुए इसका विस्तार करेगी एवं क्षेत्र में विकास के लिए भी परियोजना बेहतर कार्य करेंगी. कोयला खनन ऊर्जा के लिए महत्वपूर्ण होता है. कोयला के बिना हमें ऊर्जा नहीं प्राप्त हो सकती है. देश को रौशन करने के लिए कोयला आवश्यक है. कोयला क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी मजदूर कठिन मेहनत कर देश को रौशन करते हैं. क्षेत्र के ग्रामीण के सहयोग से परियोजना जमीन अधिग्रहण कर कोयला खनन करती है. प्रबंधन भी ग्रामीण विकास के लिए बेहतर कार्य करेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version