विकास से महागामा विधानसभा क्षेत्र की होगी पहचान

जनता ने मुझे बहु-बेटी समझकर सम्मान दिया है, उसे कभी भूल नहीं सकती

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 11:55 PM
an image

मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के छोटा बड़ा मानगढ़ पंचायत के मानगढ़ गांव में माइनॉरिटी डवलपमेंट कमेटी मेहरमा के सौजन्य से सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस आयोजन में ग्रामीण विकास मंत्री ने पहुंचकर मजार पर चादरपोसी कर मन्नतें मांगी. इसके बाद माइनॉरिटी कमेटी के लोगों द्वारा ग्रामीण विकास मंत्री को शॉल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया. इस दौरान ग्रामीण विकास मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र की जनता ने मुझे बहु-बेटी समझकर सम्मान दिया है, उसे कभी भूल नहीं सकती. चुनाव के समय मुझसे ज्यादा मेहनत आप करते दिखे. आपके प्यार और सम्मान के कारण विधायक बनीं और प्रदेश की टीम ने मेरे काबिलियत को देख इतना बड़ा भार सौंपा. ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि महागामा विधानसभा क्षेत्र में जो कार्य पिछले टर्म में हुआ है, उससे बेहतर कार्य इस बार किया जाएगा. महागामा विधानसभा क्षेत्र की पहचान राज्य नहीं, बल्कि पूरे देश में विकास से होगी. झारखंड राज्य के अलावे दूसरे राज्य के लोग यही कहेंगे कि अगर विकास देखना हो तो महागामा विधानसभा क्षेत्र में जाकर देखो. बताया कि महागामा विधानसभा क्षेत्र में पानी, बिजली, सड़क के अलावे कई कार्य हए हैं. सोच है कि यहां के बच्चे-बच्चियां अच्छी पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जायें. इसके लिए अच्छे स्कूल और कॉलेज खोलने की सोच है, जिसे जल्द पूरा किया जायेगा. ग्रामीण विकास मंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 56 इंच कहने वाली भाजपा पार्टी को झारखंड के जनता ने सबक सिखाने का कार्य किया और महागठबंधन की पार्टी को 56 विधायक देने का कार्य किया. बताया कि राज्य सरकार द्वारा घर-घर साहेबगंज का गंगा जल आपके घर तक पहुंचाने का मैप तैयार किया जा चुका है, जो जल्द पूरी कर ली जाएगी और उस गंगा जल से आप अपना प्यास बुझाएंगे. वहीं किसानों के खेत में भी सरकार पाइप के माध्यम से पानी पहुंचाने की तैयारी कर रही है. बताया कि सरकार चुनाव के समय जो भी वादा किया है, वह जल्द पूर्ण होगा. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि खाता में 2500 आना शुरू हो गया है. सभी के अन्य के खाता में भी दो-चार दिनों के अंदर आ जाएगा. मौके पर मो औरंगजेब, मो शाबीर, मो अफरोज आलम, मो रसीद रजा, मो तनबीर आलम, मो उस्मान गणि, मो परवेज, मो निसार, मो शमशुल, मो फैयाज, मो परवेज अख्तर, नाहिदा परवीन, मो रिजवान, मो शरफराज उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version