पथरगामा. प्रखंड के गांधीग्राम से परसपानी जाने वाली मुख्य सड़क बाराबांध गांव के समीप जर्जर हो चुकी है. मालूम हो कि सड़क पर छोटे-बड़े गड्ढों की कतारें लग चुकी है. ग्रामीणों समेत राहगीरों को आवाजाही में परेशानी उठनी पड़ रही है. हादसे का डर बना रहता है. आलम यह है कि वाहन चालक भगवान का नाम लेकर गड्ढों को पार करते हैं. बीच सड़क पर गड्ढे होने के कारण अक्सर बाइक सवार गड्ढे को पार होने में गिरते-पड़ते रहते हैं. स्पष्ट शब्दों में कहा जाय तो बाराबांध की सड़क आवाजाही करने वालों के लिए परेशानी का सबब बन गयी है. हालत ऐसी है कि सड़क की परतें अधिकांश हिस्से में उखड़ चुकी है, जिससे सड़क पर गड्ढा हो चुका है. इधर गुरुवार की रात से हो रही बारिश के बाद सड़क के गड्ढे में बारिश का पानी जमा हो चुका है. इस वजह से सड़क पर आवाजाही करना और भी कठिन हो चुका है. इसके साथ ही सड़क के गड्ढे में जमा गंदा पानी वाहनों के चक्के से उड़ कर सड़क के दोनों किनारे बसे ग्रामीणों के घरों के नाली का पानी भी बह रहा है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बारिश होने पर सड़क की हालत बेहद नाजुक हो जाती है. बताया कि बारिश रुकने के कई दिनों बाद तक सड़क के गड्ढे में पानी जमा रहता है. सड़क के गड्ढे में पानी भर जाने की वजह से राहगीर सड़क दुर्घटना का शिकार बना करते हैं. स्थानीय विनोद बंसरिआर, राजेंद्र हेंब्रम, जयप्रकाश बंसरिआर, अजीत कुमार, रामकुमार महतो, शिवपूजन दर्वे आदि ग्रामीणों ने बताया कि एनएच निर्माण कार्य में लगी डीबीएल कंपनी के भारी वाहनों के लगातार चलने की वजह से सड़क की स्थिति खराब हो चुकी है हालांकि ग्रामीणों ने बताया कि बीच बीच में डी बीएल की ओर से सड़क के गड्ढे की भराई की जाती है. पर भारी वाहनों के दबाव के कारण सड़क खतरनाक हो गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि कई बार जनप्रतिनिधियों को भी बाराबांध के बदहाल सड़क की समस्या से अवगत कराया जा चुका है. लेकिन सड़क की मरम्मत कराने की किसी ने पहल नहीं की. ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को सड़क के बदहाल स्थिति के समाधान की दिशा में पहल करना चाहिए.
संबंधित खबर
और खबरें