पथरगामा प्रखंड के होपनाटोला में एक व्यक्ति बांस काटने में घायल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार होपनाटोला निवासी विकास कुमार का डबिया की चोट लगने से घायल हो गया. घटना के बाद घायलावस्था में विकास स्वयं इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा पहुचा, जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. घायल विकास ने बताया कि वह गांव में बांस काट रहा था. इस दौरान बांस काटने में बांस काटने वाला डबिया हाथ से फिसलकर चेहरा पर लग गया, जिससे उसका होठ कट गया.
संबंधित खबर
और खबरें