पथरगामा थाना क्षेत्र के पथरगामा-महागामा मुख्य मार्ग के बीच स्थित सुंदर नदी में रविवार को छड़ लदा एक ट्रक पलट गया. इस दुर्घटना में ट्रक का सामने का शीशा चूर हो गया. इसके साथ ही ट्रक का दाहिना हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया. ट्रक का चालक भी इस दुर्घटना में घायल हो गया. घायल चालक का उपचार अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार जिस वक्त दुर्घटना हुई सुबह पांच बज रहे थे. ट्रक छड़ लोडकर धनबाद से आ रहा था, जो महागामा की ओर जा रहा था. इस दौरान अचानक पथरगामा के सुंदर नदी पुल पर ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे नदी में पलट गया. बताया जाता है कि ट्रक हाईवे के नये पुल होकर नहीं जाकर पुराना पुल होकर गुजर रहा था. इसी क्रम में अनियंत्रित होकर पुल से नीचे नदी पलट गया. बता दें कि पुराना पुल से होकर अब कोई भारी वाहन नहीं जाता है. चालक इस बात से अंजान था. उसे रास्ते का समझ नहीं आया. वहीं यह भी बताया जाता है कि ट्रक चालक को झपकी भी आ गयी थी, जिससे ट्रक असंतुलित हो गया. घटना की सूचना पर पथरगामा पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी लेते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें