बेकार साबित हो रहा है लाखों की लागत से लगाया गया नगर परिषद का वाटर चिलिंग प्लांट

सदर अस्पताल के बाहर लगाया गया वाटर स्टैंड हाल में किया गया है चालू

By SANJEET KUMAR | May 15, 2025 11:33 PM
an image

गोड्डा शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर लगाया गया वाटर चिलिंग प्लांट कई जगह बेकार पडा हुआ है. यह किसी का काम नहीं रह गया है. कुछ जगहों पर तो यह प्रॉपर तरीके से काम कर रहा है, जबकि कुछ जगहों पर यह किसी काम का नहीं बचा है. लगने के बाद ही अधिकांश प्लांट बंद हो गये या फिर तकनीकी कारणों से बंद पड़ा है, जिसकी उपयोगिता अब नहीं रह गयी है. मालूम हो कि तकरीबन एक साल पहले इस प्लांट को नगर परिषद द्वारा शहर के कुल जगहों पर अधिष्ठापित किया गया था. इसमें शहरी क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले इलाके, जिसमें कारगिल चौक से सटे काली मंदिर के समीप, गोड्डा कोर्ट कैंपस के समीप, सदर अस्पताल, शहर के गंगटा मुहल्ले, नगर परिषद के सामने सहित कुल 10 जगहों पर इस प्लांट को लगाया गया था. इसमें आधे से अधिक स्थानों पर यह बेकार पड़ा हआ है. इसमें शहर के कारगिल चौक से सटे, कोर्ट कैंपस से सटे स्थान पर यह कई महीने से बेकार पड़ा हुआ है. यहां हर दिन हजारों की संख्या में लोग कोर्ट आदि का काम निबटाने के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में लोगों को 10 से 15 रुपये प्रति बोतल पानी खरीदकर लोगों को प्यास बुझाना पड़ रहा है. जबकि वहां प्लांट लगाया गया है. सिर्फ तकनीकी कारणों से प्लांट बंद है, जिसको देखने वाला कोई नहीं है. उद्घाटन करने के बाद तो किसी को किसी चीज से मतलब नहीं है. वही हाल काली मंदिर के समीप का भी है. वह भी कई महीनों से खराब हो गया है और किसी काम का नहीं बचा है. सदर अस्पताल परिसर में लगाये गये प्लांट को हाल में चालू करा दिया गया है. यहां भी लोगों को खरीदकर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही थी. दिक्कत होने के बाद सदर अस्पताल मैनेजमेंट की ओर से कहने पर प्लांट को चालू करा दिया गया है. कहीं पर पानी की समस्या गहरा गयी है, तो कहीं पर बिजली कनेक्शन की परेशानी प्लांट के संचालन में बाधा उत्पन्न कर रही है. विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्येक प्लांट को तकरीबन एक लाख की राशि से खरीददारी की गयी थी. कुल 10 प्लांट को तकरीबन एक करोड़ रुपये की राशि से खरीदा गया था. लेकिन उचित देखरेख के अभाव में आधे से अधिक प्लांट के संचालन में ग्रहण लग गया है. मालूम हो कि यह नगर परिषद की बेहतर सेवा थी, जिसमें एक रुपये या दो रुपये का क्वाइन डालकर आराम से एक लीटर पानी लिया जा सकता था. लेकिन देखते ही देखते प्लांट खराब हो गया. कई जगहों पर तो यह 10-15 दिन तक भी नहीं चल पाया.आधे से अधिक प्लांट सुचारू रूप से काम कर रहा है. कहीं पर पानी की समस्या बनी हुई है, तो कहीं पर बिजली समस्या के कारण प्लांट नहीं चल रहा है. महत्वपूर्ण जगहों पर चालू है. जहां चालू नहीं है, वहां ठीक करने के लिए कर्मियों को लगा दिया गया है. जल्द ही दुरूस्त कर शहर वासियों की सेवा में लगा दिया जाएगा.

-रोहित कुमार, सिटी मैनेजर, नगर परिषद, गोड्डाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version