राम कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर निकाली गयी कलश शोभा यात्रा

पूरा गांव भक्तिमय माहौल में तब्दील हो गया

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 11:42 PM
an image

ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के बनियाडीह पंचायत के बनियाडीह गांव में नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर कथा स्थल उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण से गाजे-बाजे व हाथी-घोड़े के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा में कथा व्यास रामदास जी महाराज के नेतृत्व में 1501 की संख्या में महिलाएं एवं युवतियों ने भाग लिया. कलश शोभा यात्रा बनियाडीह गांव का भ्रमण करते हुए गांव के समीप स्थित नदी में जाकर पूरे विधि-विधान के साथ आचार्य शिवबच्चन साह द्वारा संकल्प कर कलश में जल भरा गया. यहां से वापस कथा स्थल पर पहुंच कर कलश को स्थापित किया गया. इस दौरान मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के नारे से यात्रा गुंजायमान हो रहा था. पूरा गांव भक्तिमय माहौल में तब्दील हो गया है. यात्रा में शामिल श्रद्धालु को शरबत पानी की समुचित व्यवस्था उपलब्ध करायी जा रही थी. श्रद्धालुओं द्वारा जयश्री राम का नारा लगाया गया जा रहा था. इस संबंध में पंचायत के मुखिया पति गोपाल यादव ने बताया कि समस्त ग्रामीण के सहयोग से उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनियाडीह के प्रांगण में नौ दिवसीय संगीत में श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ का प्रारंभ हो जाएगा. कथा व्यास के रूप में अयोध्या के श्री रामदास जी महाराज उर्फ बबलू बाबा पधारे हैं. बताया कि कथा संध्या छह बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक होगी. मौके पर पंचायत की मुखिया गीता देवी, कार्यक्रम सहयोगी गोपाल यादव, मनीष यादव, चंदन कुमार, रामजतन कुमार, सुबोध यादव के साथ समस्त ग्रामीण उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version