एमपीडब्ल्यू कर्मचारी संघ गोड्डा के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार की अध्यक्षता में सुंदरडैम परिसर में बैठक सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों में कार्यरत एमपीडब्ल्यू कर्मी शामिल हुए. इस दौरान कर्मियों के बीच संवाद करते हुए कार्यक्षेत्र से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की गयी. वहीं विभिन्न प्रखंडों से आये कर्मियों ने अपनी-अपनी समस्याओं को साझा किया. कुछ मुद्दों का समाधान आपसी सहमति से की गयी, जबकि अन्य समस्याओं को जिला कार्यालय के माध्यम से वरीय अधिकारियों तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें