भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ऊर्जानगर राजमहल हाउस में आयोजित की गयी. इस दौरान बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय, अशोक भगत, जिला अध्यक्ष संजीव मिश्रा, जिला महामंत्री मुरारी चौबे, राजेश टेकरीवाल, लाल बहादुर सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय ने कहा कि भाजपा के सदस्यता अभियान में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी मंडल में बूथ स्तर पर दो-दो सक्रिय सदस्य बनाना है. एक सक्रिय सदस्य बनने के लिए 50 प्राथमिक सदस्य बनाना अनिवार्य है. इस दौरान बताया गया कि गोड्डा जिला में ढाई लाख सदस्य तथा महागामा विधानसभा में 80 हजार प्राथमिक सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसको लेकर कार्यकर्ता घर-घर जाकर सदस्य बनायें. इस दौरान कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान में बढ़-चढ़कर कार्य करने को लेकर प्रोत्साहित किया गया. मौके पर बीते विधानसभा चुनाव परिणाम का विश्लेषण करते हुए कार्यकर्ताओं में पार्टी कार्य करने को लेकर जोश भरा गया. जिला महामंत्री मुरारी चौबे ने बताया कि सदस्यता अभियान 22 से 14 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान प्राथमिक व सक्रिय सदस्य बनाया जाएगा. इसके बाद बूथ व मंडल का चुनाव होगा. बैठक में मंडल अध्यक्ष अशोक यादव, उमेश पासवान, पप्पू ठाकुर, राजेश सिंह, शुभम आर्या, सुदर्शन मंडल, मुन्ना झा, कुंवर सुनीता सिंह, कुणाल कुमार, अमित अमन, पवन मंडल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें