पोड़ैयाहाट प्रखंड के हंसडीहा-भागलपुर मुख्य मार्ग तिलाटांड के समीप एफसीआइ गोदाम में कार्य कर रहे मजदूरों को दो माह से मजदूरी भुगतान नहीं हुआ है. इसको लेकर पांच दिन से मजदूर सांकेतिक हड़ताल पर थे, लेकिन मंगलवार को मजदूर का गुस्सा फूट पड़ा. मजदूरों के संबंधित संवेदक के खिलाफ गोदाम के मुख्य द्वार पर नारेबाजी की गयी. मजदूरों का कहना था कि उनकी रोजी-रोटी मजदूरी पर ही आश्रित है. ऐसे में अगर समय पर मजदूरी नहीं मिलेगी, तो हमलोग परिवार का भरण-पोषण कैसे कर सकेंगे. जबकि संवेदक द्वारा कहा गया है कि प्रत्येक महीने के 10 तारीख तक भुगतान कर दिया जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. इससे मजदूरों में काफी आक्रोश देखा गया. मजदूरों में श्याम मुर्मू, सझलो मुर्मू, लाल हेंब्रम, मनोज कापरी, मनोज यादव, नरेश मरांडी, प्रधान मुर्मू, गणेश सिंह सहित अन्य ने बताया कि अगर समय पर मजदूरी नहीं मिलेगा, तो हड़ताल जारी रहेगा. इस गोदाम में कुल दो सौ मजदूर कार्यरत हैं.
संबंधित खबर
और खबरें