पोड़ैयाहाट के सिंदबाक में युवक की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या
गांव के बाहर चबूतरे पर सोया था युवक
पोड़ैयाहाट में महेंद्र टुडू हत्या कांड मामले का उद्भेदन भी नहीं हुआ था कि पुन: हत्याकांड की दूसरी वारदात हो गयी है. इस बार पोड़ैयाहाट प्रखंड क्षेत्र के देवदांड़ थाना क्षेत्र के सिंदबाक पंचायत के हथियापाथर में बीती रात कुल्हाड़ी से मारकर 26 वर्षीय बाबूलाल मुर्मू पिता चुनू मुर्मू की हत्या कर दी गयी है. मृतक गांव के बाहर एक चबूतरे पर सोया था. रात में किसी अज्ञात ने युवक के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया. घटना मंगलवार की देर रात की ही बतायी जाती है. मृतक के परिजनों द्वारा मंगलवार की देर रात को ही घायल बाबूलाल मुर्मू को इलाज के लिए हथियाथापर गांव से दुमका सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. इसके बाद बुधवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया. दुमका नगर थाना की पुलिस ने मृतक के परिजनों का फर्द बयान लिया है. फर्द बयान लिये जाने के बाद संबंधित आवेदन को देवदांड़ थाना भेजा जाएगा. यहां मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुटेगी.
देवदांड़ की पुलिस को नहीं थी सूचना, दोपहर को जांच करने पहुंची पुलिस
मालूम हो कि हत्याकांड की सूचना देवदांड़ थाने की पुलिस को नहीं थी. दुमका नगर थाना की पुलिस द्वारा फोन कर सूचित किया गया. इसके बाद देवदांड़ थाना के पुलिस पदाधिकारी जांच करने पहुंचे. थानेदार राहुल कुमार यादव ने बताया कि न तो प्रधान और न ही मुखिया द्वारा इस प्रकार की सूचना दी गयी थी. देर रात ही युवक को ले जाया गया था. फर्द बयान आने के बाद अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया जाएगा. थानेदार के अनुसार हत्या के कारणों का स्पष्ट उल्लेख नहीं हो पाया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के घर पर मृतक की पत्नी, भाई व पिता थे. बहुत गरीब परिवार है. परिजनों को भी हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच पड़ताल तेज कर दिया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है