कोरियाना चेकपोस्ट पर सब्जी कारोबारी के दो लाख रुपये पुलिस ने किया जब्त

चुनाव के दौरान भारी मात्रा में नकदी को ले जाने पर पाबंदी : थाना प्रभारी

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 11:42 PM
an image

जिले के बसंतराय थाना क्षेत्र के कोरियाना चेकपोस्ट पर बसंतराय की पुलिस द्वारा वाहन जांच के दौरान दो लाख रुपये नकदी पकड़ा गया है. पुलिस की ओर से जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों को सूचित किये जाने के बाद रुपया जब्त कर लिया गया है. पैसा सब्जी कारोबारी रामधनी साह के पुत्र गुड्डू का था. उक्त पैसे को एक वाहन चालक के माध्यम से बिहार के दलसिंहसराय भेजा जा रहा था. वहां छठ के लिए वाहन पर सब्जी सहित सकरकंद आदि सामान मंगाया जाना था. कोरियाना चेकपोस्ट होकर पिकअप वहां से गुजर रहा था, तभी जांच के क्रम में उक्त नकदी पुलिस के हाथ लग गया. पूरी राशि को विधिवत जब्त कर लिया गया है. पुलिस को लाख बताने पर कि यह पैसा जिले से बाहर सब्जी आदि की खरीद के लिए भेजा जा रहा था, इसके बावजूद भी कारोबारी को नहीं लौटाया जा सका. सब्जी कारोबारी द्वारा जब्त की गयी रकम लौटाने के लिए जिला स्तर पर पदाधिकारियों को लिखित जानकारी दी गयी है. जांच में पहुंचे थाना प्रभारी सत्यदीप ने बताया कि चुनाव के दौरान भारी मात्रा में नकदी को ले जाने पर पाबंदी है. ऐसे में किसी भी प्रकार के रकम को ले जाना चुनाव आयोग के नियम के विरूद्ध है. इसी आधार पर कार्रवाई की गयी है. कहा कि नकदी सहित शराब आदि के लेनदेन को लेकर ही चेकपोस्ट बनाया गया है. इधर सब्जी कारोबारी पैसे लौटाने को लेकर दिनभर परेशान रहा और विभाग का चक्कर काटता रहा. बताया कि पैसा जब्त होने पर उनका कारोबार पूरे दिन ठप हो गया तथा बुरी तरह प्रभावित रहा. पैसा जब्त होने से छठ आदि के समान को मंगाया नहीं जा सका. काफी नुकसान झेलना पड़ा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version