बलबड्डा थाना क्षेत्र के गझंडा गेट नंबर 9 के समीप के बगल से बिहार के कहलगांव जाने वाली सड़क दुर्घटना को आमंत्रित दे रहा है. बता दें कि यह सड़क दियाजोरी झारखंड के महागामा थाना क्षेत्र के दियाजोरी से बिहार के कहलगांव थाना क्षेत्र के कहलगांव तक जाती है. इसी बीच गझंडा केबिन नंबर 9 के समीप से गुजरा मुख्य मार्ग के कैबिन नंबर 9 के पास सड़क के पास गाइड वाल नहीं बनने से प्रत्येक दिन दुर्घटना होते रहती है. इस जगह एक वर्ष के दौरान सड़क के किनारे गिर जाने से दर्जनों दुर्घटना हुई, जिसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से रेफर करने के दौरान गोड्डा या फिर बिहार के भागलपुर में इलाज के दौरान उन्हें बचाया गया. ग्रामीण राजीव कुमार, धीरज कुमार, मनोज सिंह, महादेव सिंह, योगेंद्र यादव, बिहारी यादव ने इस जगह पर डिवाइडर लगाने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें