मेहरमा प्रखंड के गोविंदपुर गांव निवासी किसान मनोज महतो के पुत्र साहिल सुमन ने झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) परीक्षा में 168वीं रैंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. रिजल्ट की सूचना मिलते ही पूरे गांव और प्रखंड में खुशी की लहर दौड़ गयी. गोविंदपुर में विशेष उत्साह देखने को मिला, जहां स्थानीय लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. पीरपैंती विधायक ई. ललन पासवान के छोटे भाई आलोक पासवान के नेतृत्व में साहिल के माता-पिता को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया. इस दौरान पटाखे फोड़कर जश्न भी मनाया गया. झारखंड की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने भी साहिल को बधाई दी है. साहिल सुमन ने बताया कि उन्होंने 10वीं और 11वीं की पढ़ाई टैगोर्स स्कूल, पीरपैंती से की है और ग्रेजुएशन दिल्ली विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में किया है. वह यूपीएससी और जेपीएससी दोनों परीक्षाओं में शामिल हुए थे. यूपीएससी मेंस का रिजल्ट आने का इंतजार है. उन्होंने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता को दिया, विशेषकर अपनी मां को, जिन्होंने हर परिस्थिति में उनका साथ दिया. साहिल ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता गरीब और असहाय लोगों की सेवा करना है.
संबंधित खबर
और खबरें