सुंदरपहाड़ी में चार सड़कों का शिलान्यास, 10.39 करोड़ की लागत से होगा निर्माण

-सड़क निर्माण में गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा: पंकज मिश्रा

By SANJEET KUMAR | July 11, 2025 11:29 PM
feature

गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी प्रखंड में शुक्रवार को लगभग 10.39 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली चार सड़कों का शिलान्यास किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ झामुमो के केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता पंकज मिश्रा ने नारियल फोड़कर और शिलापट्ट का अनावरण कर किया. सभी सड़कों का निर्माण कार्य संवेदक मेसर्स ओम प्रकाश बजाज द्वारा किया जाएगा. जिन सड़कों का शिलान्यास किया, उनमें सिंदरी मोड़ से धमनी बाजार होते हुए सागर मोड़ तक 7 किमी सड़क (लागत ₹5 करोड़), अमजोरा गांव से पीडब्ल्यूडी रोड (सुंदरपहाड़ी चौक) तक 2.5 किमी (लागत ₹1.75 करोड़), धर्मपुर मेन रोड से गुमानी नदी पुल होते हुए पहाड़िया हाई स्कूल, छोटी धमनी बाजार तक 3.5 किमी (लागत ₹2.48 करोड़), कर्माटांड़ डाक बंगला से दामिन सीमा तक 1 किमी (लागत ₹69 लाख) शामिल हैं. श्री मिश्रा ने शिलान्यास के बाद कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को बरसात में सड़कों की अस्थायी मरम्मत कर आवागमन की सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष प्रेमनंदन मंडल, साहेबगंज जिला अध्यक्ष अरुण सिंह, बीडीओ मोनिका बास्की, प्रखंड अध्यक्ष विनोद मुर्मू, सांसद प्रतिनिधि सामू सोरेन, मुखिया दीपक सोरेन समेत कई जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी उपस्थित थे.

121 करोड़ की लागत से दो लेन सड़क को मिली स्वीकृति

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version