आर्मी यूनाइटेड एफसी क्लब रांची ने टूर्नामेंट पर जमाया कब्जा

तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन, एनवाइसी क्लब बनगामा की हुई हार

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 11:45 PM
an image

बोआरीजोर के इटहरी खेल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया. फाइनल मुकाबले में आर्मी यूनाइटेड एफसी क्लब रांची की टीम ने स्थानीय बनगामा की टीम को हराकर खिताब जीत लिया. विजेता टीम रांची को पूर्व विधायक ताला मरांडी की ओर से 1 लाख 25 हजार रुपये नकद देकर सम्मानित किया गया. वहीं उपविजेता टीम बनगामा को नजीबुल अंसारी की ओर से 80 हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया. तीसरे स्थान पर रहने वाली संथाल वैसी अट्टापुर एवं चतुर्थ स्थान पर रही चांद भैरव क्लब साहिबगंज की टीम को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. फुटबॉल प्रतियोगिता में उपस्थित खिलाड़ी एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्री मरांडी ने कहा कि काली पूजा के अवसर पर मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. मां काली मंदिर के प्रांगण में मेला का भी आयोजन होता है. प्रतियोगिता में 16 टीमों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. राजधानी रांची से लेकर संताल परगना की टीमें व खिलाड़ी अनुशासन में रहकर फुटबॉल का बेहतर प्रर्दशन किया. सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र है. नवयुवक संघ इटहरी के सदस्यों ने भी बेहतर खेल का प्रदर्शन कर लोगों का मनोरंजन किया. मौके पर अध्यक्ष मुन्ना मरांडी, शिवलाल मरांडी, सहदेव दास आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version