चार घंटे में लूटकांड का खुलासा, तीन युवक गिरफ्तार

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रतरती गांव के तीन युवकों ने अंजाम दिया था, जिसका उद्भेदन पुलिस ने महज 4-5 घंटे में कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2025 8:25 PM
an image

कार्रवाई. इंस्पेक्टर के नेतृत्व में गठित टीम ने रतरती गांव से दबोचा, 49 हजार रुपये बरामद प्रतिनिधि, गोड्डा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कर्मीचक और पेलगढ़ी के बीच शुक्रवार की देर रात पिकअप चालक से लूटपाट की घटना हुई. पिकअप चालक से लगभग 65 हजार रुपये की लूटपाट हुई थी. घटना को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रतरती गांव के तीन युवकों ने अंजाम दिया था, जिसका उद्भेदन पुलिस ने महज 4-5 घंटे में कर लिया. एसपी मुकेश कुमार ने शनिवार को एसडीपीओ कक्ष में प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस ने लूट के मामले का तत्परता से उद्भेदन कर लिया है. सभी लुटेरों को पकड़ लिया गया है. पकड़े गये लुटेरों के नाम मिथलेश नदाब, प्रभा दास और संजीव दास हैं. एसपी श्री कुमार ने बताया कि पुलिस को देर रात लूट की घटना की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्हें पूरे मामले से अवगत कराया गया. एसपी ने तत्काल इंस्पेक्टर मधुसूदन मोदक के नेतृत्व में एसआइटी टीम का गठन कर कार्रवाई करने को कहा. इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि कुरमीचक हाइस्कूल के पास दो युवक नशे का सेवन कर रहे हैं. पुलिस के वाहन को देखकर दोनों भागने लगे, जिसके बाद पुलिस ने सभी को खदेड़ कर पकड़ लिया. पकड़े गये युवकों के पास से मोबाइल और नकद 49 हजार रुपये बरामद हुए. युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने रतरती गांव के संजीव कुमार दास को भी गिरफ्तार कर लिया. तीनों इस मामले में संलिप्त थे. बताया जाता है कि पिकअप वाहन का चालक दुमका से लौट रहा था. अपने घर, कर्मीचक होते हुए राजाभीट्ठा जा रहा था, तभी तीन युवकों ने घटना को अंजाम दिया. एसपी ने शामिल पुलिस पदाधिकारियों की हौसला आफजाइ करते हुए नकद पुरस्कार देने की घोषणा भी की है. प्रेस वार्ता में इंस्पेक्टर मधुसूदन मोदक, इंस्पेक्टर दिनेश महली, थाना प्रभारी आनंद साहा, राजेश रंजन, विकास कुमार गुप्ता, मकेश्वर कुमार, परवेज अंसारी, उमेश प्रजापति, राजेश कुमार ठाकुर, राम कुमार, नरेश कुमार आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version