गोड्डा विस में शहरी मतदाता दिखे सुस्त, ग्रामीण मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा

इस बार शहर से ज्यादा ग्रामीण वोटरों का जलवा रहा

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 11:55 PM
an image

गोड्डा विस में इस बार शहर से ज्यादा ग्रामीण वोटरों का जलवा रहा. ग्रामीण क्षेत्रों में वोटरों ने सुबह से ही बढ़-चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया. शहरी वोटर ग्रामीण क्षेत्र के वोटरों से सुस्त दिखे. गोड्डा विस में कुल 314588 मतदाता थे, जिसमें 219187 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. गोड्डा में कुल 69.37 प्रतिशत वोट डाले गये. इसमें गोड्डा शहरी क्षेत्र में अकेले कुल 37 बूथों पर सबसे कम 34141 मतों में 20253 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. गोड्डा शहर में 59.33 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं गोड्डा ग्रामीण क्षेत्र में कुल 185056 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. गोड्डा ग्रामीण क्षेत्र में 84 प्रतिशत वोट पड़े. गोड्डा विस के बसंतराय क्षेत्र में 65.46 प्रतिशत, पथरगामा में 71 प्रतिशत तथा गोड्डा पार्ट में 70.66 प्रतिशत वोट पड़े. मालूम हो कि गोड्डा मेंं कुल 397 बूथों पर वोट डाला गया था. सुबह से ही गोड्डा ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान के लिए मतदाताओं की लंबी कतार कई बूथों पर देखी गयी. शहर में बूथ ग्रामीण क्षेत्र की तुलना में खाली रहे. शहर के सर सैय्यद स्कूल बूथ में केवल सुबह वोटरों की लंबी कतार रही. बाकी बूथों पर छिटपुट वोट पड़ता रहा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version