गोड्डा शहर से सटे कन्हवारा गांव में रविवार को आद्रा नक्षत्र के अंतिम दिन परंपरागत रूप से नाग देवता को खीर का भोग अर्पित किया गया. इस अवसर पर श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत दृश्य देखने को मिला. कुल पांच क्विंटल दूध से तैयार की गयी खीर को प्रसाद के रूप में पहले नाग देवता को अर्पित किया गया और फिर श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया गया. खीर वितरण की सेवा में मंदिर के पुजारी अशोक मांझी के साथ प्रदीप मांझी, पूर्व मुखिया परमानंद साह, अशोक कापरी, भवेश, विकास, श्रीकांत कापरी सहित अन्य स्थानीय लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. पुजारी अशोक मांझी ने जानकारी दिया कि पूजा का समापन सोमवार को किया जाएगा. इस दिन विशेष पूजा-अर्चना के बाद नाग देवता को डलिया (धान, नारियल, सुपारी आदि से भरी टोकरियां) और प्रसाद अर्पित किया जाएगा. परंपरा के अनुसार, सोमवार को हजारों श्रद्धालु मंदिर में नाग देवता को डलिया चढ़ाने पहुंचते हैं. महिला और पुरुष श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. इसी उपलक्ष्य में सोमवार को गांव में भव्य मेले का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें आसपास के दर्जनों गांवों से हजारों लोगों के जुटने की संभावना है. उल्लेखनीय है कि यह पूजा सैकड़ों वर्षों से चली आ रही परंपरा का हिस्सा है, जिसमें कन्हवारा सहित आसपास के गांवों के लोग बड़ी श्रद्धा के साथ नाग देवता की पूजा करते हैं और डलिया अर्पित कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें