गोड्डा से अजमेर के लिए चली ट्रेन, खाटू श्याम जाना हुआ आसान

सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने गोड्डा से दौराई (अजमेर) के लिए नई साप्ताहिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह गोड्डा से खुली 15वीं ट्रेन है, जो क्षेत्र के विकास को दर्शाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर गोड्डा-रांची वंदे भारत समेत चार नई ट्रेनों की सौगात मिलने की संभावना है। केंद्र सरकार ने 40 हजार करोड़ रुपये की लागत से रक्सौल-हल्दिया आठ लेन सड़क का एलाइनमेंट भी मंजूर किया है, जिससे गोड्डा से कोलकाता की दूरी तीन घंटे रह जाएगी। गोड्डा रेलवे स्टेशन पर पश्चिम दिशा में नया प्रवेश द्वार भी जल्द बनेगा। डॉ दुबे ने कहा कि वे संसद में गोड्डा का प्रतिनिधित्व तब तक करेंगे जब तक जनता चाहेगी।

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2025 8:31 PM
an image

ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने किया रवाना, कहा

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर गोड्डा-रांची वंदे भारत की मिल सकती है सौगात

संवाददाता, गोड्डा

40 हजार करोड़ की रक्सौल-हल्दिया ऐट लेन का एलाइनमेंट स्वीकृत

सांसद ने कहा कि रक्सौल से हल्दिया आठ लेनवाली सड़क से गोड्डा व संताल परगना के लोग तीन घंटे में कोलकाता जा सकेंगे. इस सड़क के एलाइनमेंट पर केंद्र सरकार ने कल की स्वीकृति दी है. इस योजना पर 40 हजार करोड़ खर्च किये जायेंगे.

गोड्डा रेलवे स्टेशन में एक ओर प्रवेश द्वार

डॉ दुबे ने कहा कि डीआरएम की ओर से उन्हें बताया गया कि जल्द ही गोड्डा रेलवे स्टेशन पर पश्चिम दिशा में एक और प्रवेश द्वार बनेगा. यह जनता के भाजपा को वोट देने के कारण संभव हुआ है. गोड्डा में प्रधानमंत्री की ओर से लगातार तोहफा दिया जा रहा है. इस दौरान डीआरएम मनीष गुप्ता ने कहा कि गोड्डा से अब तक 15 ट्रेनें खुल रही है. अजमेर के साथ खाटू तक जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी. यह ट्रेन अजमेर से 3 अगस्त को तथा गोड्डा से पांच अगस्त को नियमित तौर पर संचालित होगी. यह कनेक्टीविटी नहीं, विकास की जीवनरेखा है, जो अवसरों के नये द्वार खोलेगी. कार्यक्रम में राजेश झा, लक्ष्मी चक्रवती, सुभाष यादव, नितेश सिह, राजेश टेकरीवाल, संजीव टेकरीवाल, पवन झा, मुख्य रूप से मौजूद थे.

बॉक्स….

अगली बार क्या, हर बार गोड्डा का ही सांसद रहेंगे, जब तक जनता चाहेगी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version