महागामा प्रखंड अंतर्गत नरैनी गांव की पुलिया से नयानगर हाट तक जाने वाली मुख्य सड़क इन दिनों बेहद जर्जर हालत में पहुंच गयी है. सड़क पर जगह-जगह बने दो से तीन फीट गहरे गड्ढों ने राहगीरों और वाहन चालकों की परेशानी बढ़ा दी है. सड़क की स्थिति ऐसी हो गयी है कि इस पर चलना किसी जोखिम से कम नहीं. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, जर्जर सड़क पर गड्ढे इतने बड़े और गहरे हो चुके हैं कि बारिश के मौसम में वे पानी से भरकर तालाब जैसे दिखायी देते हैं. इससे बाइक, साइकिल और पैदल चलने वालों को सबसे अधिक परेशानी होती है. कई बार राहगीर गिरकर घायल हो चुके हैं. ग्रामीण गुलजार आलम, मिनसार आलम, नजाम आलम, सूरज यादव, मुन्ना आलम, शब्बीर आलम, जहागीर आलम, आलमगीर आलम, सुफयान आलम, पवन कुमार, रियाज आलम, इरसाद आलम, तैयब आलम आदि ने बताया कि यह समस्या पिछले कई महीनों से बनी हुई है, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें