नरैनी-नयानगर मार्ग बदहाल, सड़क पर बने गड्ढे बने हादसों का कारण

मुख्य मार्ग पर दो-तीन फीट गहरे गड्ढे, राहगीरों को हो रही भारी परेशानी

By SANJEET KUMAR | July 16, 2025 11:55 PM
an image

महागामा प्रखंड अंतर्गत नरैनी गांव की पुलिया से नयानगर हाट तक जाने वाली मुख्य सड़क इन दिनों बेहद जर्जर हालत में पहुंच गयी है. सड़क पर जगह-जगह बने दो से तीन फीट गहरे गड्ढों ने राहगीरों और वाहन चालकों की परेशानी बढ़ा दी है. सड़क की स्थिति ऐसी हो गयी है कि इस पर चलना किसी जोखिम से कम नहीं. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, जर्जर सड़क पर गड्ढे इतने बड़े और गहरे हो चुके हैं कि बारिश के मौसम में वे पानी से भरकर तालाब जैसे दिखायी देते हैं. इससे बाइक, साइकिल और पैदल चलने वालों को सबसे अधिक परेशानी होती है. कई बार राहगीर गिरकर घायल हो चुके हैं. ग्रामीण गुलजार आलम, मिनसार आलम, नजाम आलम, सूरज यादव, मुन्ना आलम, शब्बीर आलम, जहागीर आलम, आलमगीर आलम, सुफयान आलम, पवन कुमार, रियाज आलम, इरसाद आलम, तैयब आलम आदि ने बताया कि यह समस्या पिछले कई महीनों से बनी हुई है, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गयी है.

हजारों वाहन गुजरते हैं रोज़, फिर भी नहीं हो रहा मरम्मत कार्य

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version