सापन नदी पुल के किनारे से गायब है पिलर, हादसे की आशंका

सापिन नदी के पुल से होकर दिन-रात होता है वाहनों का परिचालन

By SANJEET KUMAR | May 7, 2025 11:27 PM
an image

गोड्डा-पथरगामा मुख्य मार्ग स्थित सोनारचक मोड़ के समीप सापिन नदी का पुल बिना पिलर का नजर आ रहा है. सापिन नदी पुल के दोनों किनारों पर लगा अधिकतर पिलर टूटकर विलुप्त हो गया है. वर्तमान समय में गिनती पर कुछ पुराने पिलर पुल के दोनों किनारों के हिस्से में नजर आते हैं. बता दें कि सापिन नदी के पुल होकर दिन-रात छोटी-बड़ी वाहनों का आवागमन होता रहता है. ऐसे में बिना पिलर के पुल से गुजरने वाले वाहन चालकों को विशेष चौकसी बरतते हुए वाहनों को पुल से पार करना पड़ता है. यदि पुल पर आमने-सामने से दो बड़े वाहन एक साथ आ जाता है, तो साइड देने के दौरान वाहन को पुल से नीचे गिरने की संभावना बढ़ जाती है. जरा सी चूक होने पर पुल से नीचे गिरने की बातों से इंकार नहीं किया जा सकता है.

पिलर के नहीं रहने से पहले भी कई वाहन गिर चुका है नीचे

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version