गोड्डा-पथरगामा मुख्य मार्ग स्थित सोनारचक मोड़ के समीप सापिन नदी का पुल बिना पिलर का नजर आ रहा है. सापिन नदी पुल के दोनों किनारों पर लगा अधिकतर पिलर टूटकर विलुप्त हो गया है. वर्तमान समय में गिनती पर कुछ पुराने पिलर पुल के दोनों किनारों के हिस्से में नजर आते हैं. बता दें कि सापिन नदी के पुल होकर दिन-रात छोटी-बड़ी वाहनों का आवागमन होता रहता है. ऐसे में बिना पिलर के पुल से गुजरने वाले वाहन चालकों को विशेष चौकसी बरतते हुए वाहनों को पुल से पार करना पड़ता है. यदि पुल पर आमने-सामने से दो बड़े वाहन एक साथ आ जाता है, तो साइड देने के दौरान वाहन को पुल से नीचे गिरने की संभावना बढ़ जाती है. जरा सी चूक होने पर पुल से नीचे गिरने की बातों से इंकार नहीं किया जा सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें