सोनारचक मोड़ के पास नहीं है स्पीड ब्रेकर, दुर्घटना की संभावना

सड़क दुर्घटना होने की संभावना से भयभीत रहते हैं ग्रामीण

By SANJEET KUMAR | May 16, 2025 11:03 PM
an image

पथरगामा प्रखंड के सापिन नदी से पहले सोनारचक मोड़ के समीप गोड्डा-पीरपैंती मुख्य मार्ग पर स्पीड ब्रेकर लगाये जाने की मांग स्थानीय ग्रामीणों ने की है. ग्रामीण गोपाल यादव, सुबोध महतो, प्रेम प्रकाश, अनिल भगत, बबलू भगत, पंकज भगत आदि का कहना है कि मुख्य मार्ग पर स्पीड ब्रेकर नहीं रहने के कारण हमेशा सड़क दुर्घटना का खतरा बना रहता है. कहा कि दिन रात भारी वाहनों के साथ साथ दो पहिया वाहन तेज गति में मुख्य मार्ग पर दौड़ लगाते रहते हैं ऐसे में ग्रामीण सड़क दुर्घटना होने की संभावना से भयभीत रहा करते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि मुख्य मार्ग के दोनों किनारे कई ग्रामीणों के घर बसे हुए हैं इस वजह से सड़क के आसपास चहल-पहल बनी रहती है. इसके साथ ही सड़क किनारे बसे ग्रामीणों के बच्चे अपने घर के आगे खेलकूद किया करते हैं. ऐसे में वाहन से दुर्घटना का डर लगा रहता है. लोगों का यह भी कहना है कि सोनारचक मोड़ से अक्सर वाहनों का आना जाना मुख्य मार्ग पर लगा रहता है इस वजह से भी लोगों को सोनारचक मोड़ के समीप स्पीड ब्रेकर लगाए जाने की आवश्यकता महसूस होती है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगा देने से वाहनों की रफ्तार में कमी आएगी साथ ही सड़क दुर्घटना का ग्राफ भी घटेगा. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सोनारचक मोड़ के समीप स्पीड ब्रेकर लगाए जाने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version