गोड्डा के कन्हवारा पुल के नीचे मिला नवजात का शव

शव मिलने की सूचना सबसे पहले ग्रामीणों ने दी पुलिस को

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 10:49 PM
an image

गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के कन्हवारा पुल के नीचे गुरुवार की शाम नवजात का शव बरामद किया गया है. बरामद नवजात के शव की पहचान नहीं हो सकी है. शव को पुलिस ने बरामद कर सदर अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए पहुंचाया गया है. शव मिलने की सूचना सर्वप्रथम ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गयी. शव मिलने की सूचना पर कन्हवारा गांव के सैकड़ों लोग नवजात के शव को देखने के लिए जमा हो गये. मालूम हो कि तकरीबन 15-20 दिन पहले भी शहर के कझिया नदी परिसर से एक नवजात का शव पुलिस ने बरामद किया था. इसमें बच्चे का टैग और अस्पताल दोनों का उल्लेख किया गया था. इस मामले में पुलिस ने केस भी दर्ज किया था. नवजात के शव को फेंके जाने को लेकर कार्रवाई नहीं होने पर लोग बराबर इस प्रकार की घटना को अंजाम देते हैं, जिसका नतीजा यह होता है कि कुत्ते आदि नवजात के शव को नोचते-खसोटते रहते हैं. यह अत्यंत घृणित काम है. इसको लेकर नगर व मुफस्सिल में केस भी दर्ज किया गया है. इसकी जांच पड़ताल भी हुई है. इधर फिर नवजात को फेंके जाने का मामला बढ़ गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version