बोआरीजोर प्रखंड के प्लस टू दामिन उच्च विद्यालय राजाभीठा के बच्चों ने मानव श्रृंखला एवं जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को वोट देने के लिए जागरूक किया. प्रधानाध्यापक गणेश कुमार ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक किया गया है. बच्चों द्वारा मानव श्रृंखला एवं गांव में रैली निकालकर ग्रामीणों को आगामी 20 नवंबर को घर से निकाल कर वोट देने की अपील की. रैली के माध्यम से बच्चों ने नारा लगाते हुए कहा कि पहले मतदान फिर जलपान होना चाहिए. वोट देना सभी मतदाताओं का कर्तव्य एवं दायित्व है. झारखंड राज्य को सुंदर बनाने के लिए सभी मतदाताओं का सहयोग आवश्यक है. अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत होने पर लोकतंत्र की खूबसूरती दिखाई पड़ती है. इस लोकतंत्र के महापर्व के अवसर पर सभी मतदाता अवश्य भाग लें एवं मतदान करें.
संबंधित खबर
और खबरें