बोआरीजोर. राजमहल कोल परियोजना में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत ठेका मजदूर को कोल इंडिया से बोनस मिलने की घोषणा पर परियोजना क्षेत्र में कार्यरत ठेका मजदूर ने खुशी मनाते हुए मिठाई खिलाकर शुभकामना दी. एटक यूनियन के एरिया सचिव रामजी साह, डॉ राधेश्याम चौधरी, बाबूलाल किस्कू, रामसुंदर महतो ने बताया कि एटक यूनियन के केंद्रीय नेता की पहल पर कोयला क्षेत्र में कार्यरत ठेका मजदूरों को 8.33% बोनस देने की घोषणा कोल इंडिया के द्वारा की गयी है. मजदूरों को काली पूजा पर बोनस देने के लिए राजमहल परियोजना प्रबंधन को कोल इंडिया के द्वारा पत्र जारी कर दिया गया है. कार्यरत सभी ठेका मजदूर को बोनस देने का निर्देश दिया गया है. बोनस की घोषणा पर ठेका मजदूरों ने खुशी का इजहार किया. मौके पर फारुक अंसारी, प्रदीप दे, रिजाउल अंसारी, अली हुसैन, फैयाज अंसारी, विनय शर्मा आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें