दीप जलाकर व हवन कर बलिया के लोगों ने अनोखे अंदाज में नये साल का किया स्वागत

मेहरमा प्रखंड के बलिया गांव 2024 की विदाई व 2025 का स्वागत अनोखे व प्रेरणादायक अंदाज में किया गया. 31 दिसंबर की शाम से ही कार्यक्रम आरंभ हो गया है, जो रात भर चलेगी. शाम को हजारों दीप अपने घर के सामने जलाकर गांव भर के लोग जश्न मनाया. रात के वक्त हवन से कार्यक्रम आरंभ कर रात के बारह .12.10 बजे तक चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 11:51 PM
an image

गोड्डा. मेहरमा प्रखंड के बलिया गांव 2024 की विदाई व 2025 का स्वागत अनोखे व प्रेरणादायक अंदाज में किया गया. 31 दिसंबर की शाम से ही कार्यक्रम आरंभ हो गया है, जो रात भर चलेगी. शाम को हजारों दीप अपने घर के सामने जलाकर गांव भर के लोग जश्न मनाया. रात के वक्त हवन से कार्यक्रम आरंभ कर रात के बारह .12.10 बजे तक चलाया गया. हर घर में दीप जलाकर एकता और उत्साह का प्रतीक बताया. पहले दिन यानि 1 जनवरी की सुबह गांव के लोग सामूहिक हवन करेंगे. हवन का उद्देश्य ईश्वर से सुख, शांति और समृद्धि की कामना करना है. ताकि नया वर्ष गांव और सभी ग्रामीणों के लिए मंगलमय हो पाये. आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए 40 युवाओं की टीम बनायी गयी. उनके मेहनत और समर्पण से पूरा गांव आयोजन के लिए एकजुट है. आयोजन में बच्चों, बुजुर्गों व सभी वर्गों के लोगों में उत्साह भर दिया है. बलिया ने आयोजन के माध्यम से यह संदेश दिया है कि न केवल वर्ष का अंत और शुरुआत, बल्कि एकजुटता और सांस्कृतिक मूल्यों का भी जश्न मनाना जरूरी है. इसमें गांव के बुजु्र्ग सचिदानंद यादव, राजीव कुमार, हरेंद्र शर्मा, गोलू कुमार, अशोक कुमार शर्मा, वशिष्ठ पासवान, शंकर साह, सतीश शर्मा सोनू कुमार के नाम शामिल हैं. अर्थी जुलूस निकाल कर 2024 को दी विदाई एक तरफ लोग जहां नये साल का अभिनंदन कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ वर्ष 2024 का अर्थी जुलूस निकाला गया. गांव के गलियों में जाकर युवाओं की टाेली ने 2024 की विदाई दी. कुछ युवा इस कार्यक्रम में शामिल होकर 2024 लिखा अथी निकालकर कझिया नदी के किनारे अंतिम संस्कार करने पहुंचें. तस्वीर व वीडियो को सोशल मीडिया में भी अपलोड किया है. बलिया गांव के आयोजन की चर्चा शहरी क्षेत्र में भी लोग कर रहे थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version