पोड़ैयाहाट के वरीय झामुमो नेता सह जिला उपाध्यक्ष घनश्याम यादव थाना क्षेत्र के माधुरी पंचायत के भलुआ गांव के मारपीट में घायल परिवार से मिले. इस दौरान आदिवासी के दो परिवारों के बीच मारपीट के मामले को लेकर दोनों पक्षों से वार्ता किया. श्री यादव अस्पताल जाकर घायल नुनूलाल हेंब्रम व कारबारी हेंब्रम से मिलकर दवा आदि की व्यवस्था के साथ आर्थिक सहयोग भी किया. श्री यादव ने दोनों पक्ष के लोगों से अनुरोध कर कहा कि आपस में लड़े नहीं. आपसी मतभेद का निबटारा मिल बैठ कर करें. लोगों ने श्री यादव के बातों पर सहमति व्यक्त किया.
संबंधित खबर
और खबरें