पीड़ित आदिवासी परिवार से मिलकर झामुमो नेता ने दिया सहयोग

अस्पताल जाकर घायल नुनूलाल व कारबारी से मिलकर दी आर्थिक सहायता

By Prabhat Khabar News Desk | October 10, 2024 10:30 PM
feature

पोड़ैयाहाट के वरीय झामुमो नेता सह जिला उपाध्यक्ष घनश्याम यादव थाना क्षेत्र के माधुरी पंचायत के भलुआ गांव के मारपीट में घायल परिवार से मिले. इस दौरान आदिवासी के दो परिवारों के बीच मारपीट के मामले को लेकर दोनों पक्षों से वार्ता किया. श्री यादव अस्पताल जाकर घायल नुनूलाल हेंब्रम व कारबारी हेंब्रम से मिलकर दवा आदि की व्यवस्था के साथ आर्थिक सहयोग भी किया. श्री यादव ने दोनों पक्ष के लोगों से अनुरोध कर कहा कि आपस में लड़े नहीं. आपसी मतभेद का निबटारा मिल बैठ कर करें. लोगों ने श्री यादव के बातों पर सहमति व्यक्त किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version