जिप की दुकानों का कब्जा, दबंगों की होती रही जेब भारी, राजस्व में फूटी कौड़ी भी नहीं

जिला परिषद की बैठक में सदस्य ने उठाया मामला, तो डेढ़ माह बाद बनी कमेटी

By SANJEET KUMAR | July 15, 2025 11:34 PM
an image

लापरवाही और प्रशासनिक उदासीनता की इससे बड़ी मिसाल क्या होगी कि सरकार की संपत्ति पर दो दशकों तक लूट चलती रही और तंत्र गहरी नींद में सोया रहा. यह हैरान करने वाला मामला बसंतराय प्रखंड मुख्यालय के ऐतिहासिक तालाब के किनारे बने उस मार्केट कॉम्प्लेक्स का है, जिसे आज से 20 साल पहले क्षेत्र के कमजोर और गरीब लोगों को रोजगार का अवसर देने के सपने के साथ बनाया गया था. लेकिन आज यह कॉम्प्लेक्स सरकारी खजाने को चूना लगाने और दबंगों की जेबें भरने का एक अड्डा बनकर रह गया है. 20 कमरों वाले इस कॉम्प्लेक्स से पिछले 20 वर्षों में जिला परिषद को एक रुपये का भी राजस्व प्राप्त नहीं हुआ है, जबकि यहां से हर महीने लाखों रुपये का अवैध किराया वसूला जा रहा है.

लापरवाही की नींव पर खड़ी कब्जे की इमारत

वर्ष 2004 में, जब पंचायती राज व्यवस्था पूरी तरह से गठित नहीं हुई थी, तत्कालीन जिला परिषद ने लगभग बीस लाख रुपये खर्च कर इस मार्केट कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया था. इसका उद्देश्य स्पष्ट था – स्थानीय गरीबों को दुकान आवंटित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना. निर्माण के दो साल बाद, जब जिला परिषद कार्यालय, गोड्डा ने दुकानें आवंटित कीं, तो यहीं से इस संगठित लूट की पटकथा लिखी गयी. स्थानीय दबंग प्रवृत्ति के लोगों ने सांठ-गांठ कर इन दुकानों को हथिया लिया. उन्होंने खुद कभी दुकान नहीं चलाई, बल्कि जरूरतमंद दुकानदारों को मोटी एडवांस रकम लेकर और ऊंचे मासिक किराये पर इन दुकानों को अवैध रूप से सौंप दिया. आज यहां मिठाई की बड़ी दुकानों से लेकर थोक सामग्री के विक्रेता तक व्यापार कर रहे हैं. वे हर महीने का भारी-भरकम किराया उन दबंगों को चुकाते हैं, जिन्होंने सरकारी दुकानों पर कब्जा जमाया हुआ है. विडंबना यह है कि सरकार को दिया जाने वाला कुछ सौ रुपये का मामूली किराया भी ये दबंग जमा नहीं कर रहे हैं, जिससे सरकार को प्रति वर्ष लाखों के राजस्व का सीधा नुकसान हो रहा है.

जब बैठक में गूंजा मुद्दा, तो डेढ़ महीने बाद टूटी नींद

जांच समिति की रिपोर्ट का इंतजार

सवाल उठ रहे हैं कि, क्या इन दुकानों को कब्जे से मुक्त कराकर, इनके असली हकदारों को मिल पायेगा. साथ ही इन दो दशकों में हुए करोड़ों के राजस्व नुकसान की भरपाई किससे और कैसे की जायेगी. अब सभी की निगाहें इस जांच समिति की रिपोर्ट और उस पर होने वाली कार्रवाई पर टिकी हैं. यह मामला केवल राजस्व की हानि का नहीं, बल्कि इतने सालों से बेखबर विभाग की उदासीनता और लापरवाही भी दर्शाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version