संत जोहन विद्यालय परिसर में वन विभाग ने किया पौधारोपण

एक पेड़ मां के नाम संकल्प के साथ बच्चों ने लिया पौधों के संरक्षण का संकल्प

By SANJEET KUMAR | July 18, 2025 11:35 PM
an image

ललमटिया स्थित संत जोहन उच्च विद्यालय परिसर में वन विभाग द्वारा मिशन लाइफ कार्यक्रम के अंतर्गत 25 फलदार पौधों का रोपण किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन वन प्रमंडल के तत्वावधान में किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे वनरक्षी रतन कुमार झा ने बताया कि मिशन लाइफ के तहत यह पहल पर्यावरण संरक्षण और पौधारोपण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की जा रही है. इस अवसर पर बच्चों ने एक पेड़ मां के नाम संकल्प लेते हुए पौधे लगाये और उन्हें सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी भी ली. रतन कुमार झा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य जीवन के लिए ऑक्सीजन अमूल्य है और यह हमें केवल वृक्षों से प्राप्त होती है. वृक्ष जहां एक ओर कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करते हैं, वहीं दूसरी ओर शुद्ध ऑक्सीजन प्रदान करते हैं. अतः पर्यावरण संतुलन और स्वच्छ जीवन के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधा लगाना और उसका संरक्षण करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है और ऐसे कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता फैलाने का प्रभावी माध्यम हैं. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की सिस्टर किरण, संजय हांसदा, मुख्तार आलम सहित कई अन्य शिक्षक एवं विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version