ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के अमरपुर पंचायत के संजीवनी आजीविका संसाधन केंद्र धुनिया बांध में प्रभात खबर की ओर से महिला संवाद का आयोजन मंगलवार को किया गया. महिला एसएचजी से जुड़ी महिलाओं के बीच आयोजित संवाद की अध्यक्षता पुष्पा कुमारी ने की.‘महिलाओं को राजनीति एवं रोजगार में मिले बेहतर अवसर’ विषय पर बातें रखीं. इस दौरान महिलाओं ने कहा कि महिलाओं के प्रति समाज, सरकार और व्यवस्था की सोच सकारात्मक रखनी होगी, तभी पूर्ण विकास संभव हो सकेगा. जरूरत है उन्हें और अधिक सहयोग और अवसर देने की. कार्यक्रम में पुष्पा कुमारी, बंदना देवी, सोनी देवी, अफरोजा खातून, ऊषा देवी, अंजू देवी, मंजू देवी, नूतन देवी, चंदा देवी, चिंता देवी सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित थीं. अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए महिलाओं ने कहा कि प्रभात खबर के इस अभियान से गांव-गांव में महिलाओं को जागरूक करने में मदद मिल रही है. इसने समाज में नयी किरण दिखाने का काम किया है. अब महिलाओं को अपना अधिकार मिले, तो महिलाएं स्वावलंबी होंगी. कार्यक्रम का संचालन प्रतिनिधि पवन कुमार सिंह ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें