ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रेशम नगरी भगैया में मंगलवार को प्रभात खबर की ओर से महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह संवाद एसएचजी से जुड़ी महिलाओं के साथ आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता पुष्पा देवी ने की. कार्यक्रम में दर्जनों महिलाओं ने भाग लिया और समाज, शासन और परिवार से जुड़े मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी. महिलाओं ने कहा कि अगर सरकार हमें पूर्ण अधिकार और निर्णय लेने की स्वतंत्रता दे, तो महिलाओं की दशा और दिशा दोनों में सकारात्मक परिवर्तन आ सकता है. कहा कि आज महिलाएं घर की चौखट से बाहर निकलकर हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं. लेकिन अब भी अधिकार और अवसर की जरूरत है, जिससे हम आत्मनिर्भर बन सकें. संवाद कार्यक्रम का संचालन प्रतिनिधि पवन कुमार सिंह ने किया. महिलाओं ने संवाद कार्यक्रम को आयोजित किये जाने को महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय पहल बताया.
संबंधित खबर
और खबरें