लगातार बारिश से कोयला उत्पादन व डिस्पैच बाधित : सतीश मुरारी

हॉल रोड पर फिसलन और खनन क्षेत्र में जलजमाव से बंद हुआ कार्य, उत्पादन घटकर पहुंचा 10 हजार टन

By SANJEET KUMAR | July 15, 2025 11:38 PM
an image

राजमहल कोल परियोजना क्षेत्र में मंगलवार सुबह से जारी लगातार बारिश के कारण कोयला उत्पादन और डिस्पैच की प्रक्रिया बुरी तरह प्रभावित हुई है. खनन क्षेत्र में अत्यधिक बारिश के चलते हॉल रोड पर फिसलन हो गयी, जिससे गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह बंद करना पड़ा. साथ ही खनन स्थल पर जलजमाव होने के कारण कोयला उत्खनन कार्य भी स्थगित कर दिया गया. मिट्टी की कटाई भी पूरी तरह रुक गयी है. परियोजना अधिकारी सतीश मुरारी ने जानकारी दी कि सुरक्षा कारणों से बारिश के दौरान खनन कार्य रोक दिया जाता है. जलजमाव और सड़क पर फिसलन के कारण भारी वाहनों का परिचालन जोखिमपूर्ण हो जाता है. साथ ही बारिश के चलते बिजली आपूर्ति में तकनीकी बाधाएं भी उत्पन्न हो जाती हैं, जिससे खनन कार्य बाधित होता है. सामान्य दिनों में प्रतिदिन औसतन 40 हजार टन कोयला का उत्पादन किया जाता है, लेकिन मंगलवार को केवल 10 हजार टन कोयला ही निकाला जा सका. वहीं कहलगांव और फरक्का एनटीपीसी को कुल 25 हजार टन कोयले का डिस्पैच किया गया, जबकि सामान्यतः प्रतिदिन 50 हजार टन कोयले का डिस्पैच होता है. परियोजना अधिकारी ने बताया कि बारिश समाप्त होने के बाद हॉल रोड की मरम्मत कर फिसलन हटायी जाएगी, ताकि कोयला खनन और डिस्पैच कार्य फिर से सुचारु रूप से प्रारंभ किया जा सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version