दांव-पेच दिखा कर पहलवानों ने दर्शकों का किया भरपूर मनोरंजन

कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान पहलवानों ने अपने दांव-पेच के द्वारा एक-दूसरे को पटकनी दी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 7:23 PM
an image

छठ पूजा के अवसर पर नरोत्तमपुर गांव में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन, देखने उमड़ी भीड़ प्रतिनिधि, हनवारा महागामा प्रखंड के नरोत्तमपुर में छठ पूजा के अवसर पर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. शनिवार की शाम करीब 5 बजे महागामा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी सह कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह नरोतमपुर गांव पहुंच कर दुर्गा मंदिर में माथा टेका. कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल सभी पहलवानों का हौसला बढ़ाया. कुश्ती प्रतियोगिता में झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों के एक दर्जन पहलवान शामिल हुए. कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान पहलवानों ने अपने दांव-पेच के द्वारा एक-दूसरे को पटकनी दी. कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान पहलवानों ने दर्शकों को खूब मनोरंजन कराया. कुश्ती प्रतियोगिता को देखने आसपास के दर्जनों गांवों से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे, जो तालियां बजाकर पहलवानों के हौंसले को बुलंद कर रहे थे. कुश्ती प्रतियोगिता में सफल पहलवानों को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कृत किया गया. इस दौरान प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिया गया. मौके पर नवयुवक नाट्य कला के समेत अन्य गणमान्य लोग एवं बुद्धिजीवी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version