छठ घाट हुआ चकाचक, रंगीन बल्ब व झालर से की गयी है सजावट
हनवारा में आयोजित होगी कुश्ती प्रतियोगिता
By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 11:13 PM
अस्ताचल गामी भगवान सूर्य को गुरुवार को अर्घ्य दिया जायेगा. पहली अर्घ्य को लेकर शहर के सभी छठ घाटों को चकाचक कर लिया गया है. लगातार मजदूरों की मदद से नगर परिषद द्वारा शहर के छठ घाटों में मूलर्स टैंक, गोढ़ी तालाब, शिवगंगा तालाब शिवपुर, राजकचहरी तालाब रौतारा चौक, कझिया नदी के दोनों तट पर बने तालाब के साथ लोहियानगर तालाब, भतडीहा तालाब, शिवाजी नगर तालाब, रामनगर तालाब आदि सजकर तैयार हो गया है. साथ ही सभी स्थानों पर कमेटी की ओर से सजावट की गयी है. मूलर्स टैंक को रंगीन बल्ब व लाइटिंग की व्यवस्था कर पूरी तरह से चकाचक कर दिया गया है.
छठ पूजा के दौरान लगेगा दो दिवसीय मेला :
छठ घाट की सफाई के साथ की गयी है लाइटिंग :
बोआरीजोर प्रखंड के विभिन्न गांवों में छठ की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. लौहंडिया बाजार शिव मंदिर तालाब छठ घाट पूजा समिति के सदस्यों द्वारा साफ-सफाई के साथ लाइटिंग कर घाट को सजाया जा रहा है. पूजा समिति के सदस्य सुजीत कुमार साह ने बताया कि छठ घाट पर प्रत्येक वर्ष हजारों श्रद्धालु पूजा करने के लिए आते हैं. छठ घाट पर भगवान सूर्य की प्रतिमा को भी स्थापित किया जा रहा है. छठ पर्व के अवसर पर घाट के पास भक्ति जागरण का आयोजन किया जा रहा है. कोलकाता के मशहूर कलाकार जागरण में पहुंच रहे हैं. इसके साथ-साथ कोलकाता के इलेक्ट्रीशियन की ओर से छठ घाट को आकर्षक लाइटिंग से सजाया जा रहा है. छठ घाट पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह का परेशानी ना हो, इसको लेकर समिति के सदस्य सक्रिय रूप से घाट पर निगरानी रखने का काम करेंगे.
सुरक्षा व्यवस्था के रहेंगे पुख्ता इंतजाम :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .