महुआटांड़ में युवक ने अजगर सांप को पकड़ा, तस्वीर वायरल

बाड़ी में अजगर सांप शनिवार की सुबह एनएच 133 किनारे जाली में लिपटा देखा गया. इसके बाद ग्रामीण जमा हों गये. सभी ने कहा इसे जंगल में छोड़ देना चाहिए. फिर क्या था सनत हांसदा ने उसे जंगल में छोड़ने का इरादा बना लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2025 8:32 PM
an image

प्रतिनिधि, पोड़ैयाहाट प्रखंड की सकरी फुलवार पंचायत के महुआटांड़ गांव की बाड़ी में अजगर सांप शनिवार की सुबह एन एच 133 किनारे जाली में लिपटा देखा गया. इसके बाद ग्रामीण जमा हों गये. सभी ने कहा इसे जंगल में छोड़ देना चाहिए. फिर क्या था सनत हांसदा ने उसे जंगल में छोड़ने का इरादा बना लिया. वह अनपढ़ था. लेकिन उसने सोचा ये सांप मेरे गांव वालों को नुकसान पहुंचा देगा. हिम्मत जुटा कर उसे जंगल की ओर मुंह दाब कर ले जा रहा था. फिर अचानक सांप ने उसे अंगुली में काटकर घायल कर दिया. कई मौजूद युवकों ने तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. परिजनों को खबर मिली और उसके बाद मर्सी अस्पताल में भर्ती कराया. युवक खतरे से बाहर है. अस्पताल में हंस रहा था, उसका भाई अरुण हांसदा और उनकी मां थी. मां की चेहरे में भी खुशी के आंसू थे, उससे बताया कि हमलोग सुने थे की अजगर तो आदमी को खा जाता है. मगर मेरा बेटा उसे पकड़ कर फोटो खिंचवा रहा था. भगवान को शुक्रिया अदा करते हैं कि मेरा बेटा सही सलामत है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version