गढ़वा से ब्राउन शुगर लेकर गुमला पहुंचे तीन युवक गिरफ्तार

युवकों के पास से केटीएम व बुलेट बाइक समेत 25 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2025 11:38 PM

गुमला. गुमला पुलिस ने 25 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. इसमें करमटोली सरहुल नगर निवासी पुनीत आशीषन टोप्पो (26), जगदीश उरांव उर्फ मन्नु, (28) व चेटर निवासी विनय कुमार (33) शामिल हैं. पुलिस ने तीनों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया. उपरोक्त तीनों के पास एक बुलेट, एक केटीएम बाइक, एक आइफोन व दो मोबाइल जब्त किया है. वे लोग गढ़वा जिला से ब्राउन शुगर गुमला लेकर आये थे, ताकि गुमला में बेच सके. एसपी हरिश बिन जमां ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली थी कि गढ़वा से बाइक में सवार होकर दो लोग ब्राउन शुगर लेकर घाघरा की ओर आ रहे हैं. सूचना के सत्यापन के लिए एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल देवाकी बाबाधाम के पास वाहन चेकिंग करने के दौरान दो बाइक एक केटीएम में दो व्यक्ति सवार व रॉयल एनफील्ड बुलेट में सवार एक व्यक्ति अपनी बाइक को घुमा कर पुलिस बल को चेकिंग करता देख भागने लगे. पुलिस ने पीछा करते हुए नेतरहाट रोड देवाकी ग्राम जाने वाले रास्ता के पास दोनों बाइक और उस पर सवार तीनों लोगों को पकड़ लिया. तलाशी लेने पर केटीएम बाइक सवार पुनीत आशीषन टोप्पो के पास से 15 ग्राम ब्राउन सुगर व जगदीश उरांव उर्फ मन्नु के पास से पांच ग्राम एवं रॉयल एनफील्ड बुलेट सवार विनय कुमार के पास से पांच ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article