झारखंड में ड्राइवर की सूझबूझ से बची दर्जनों यात्रियों की जान
झारखंड के हजारीबाग जिले में एक बस ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए 40 से 50 यात्रियों की जान बचा ली. अमन बस का चालक हजारीबाग जिले के टंडवा वाया बड़कागांव हजारीबाग रोड चलती है.
By Mithilesh Jha | February 19, 2024 1:14 PM
बड़कागांव, संजय सागर : झारखंड के हजारीबाग जिले में एक बस ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए 40 से 50 यात्रियों की जान बचा ली. अमन बस का चालक हजारीबाग जिले के टंडवा वाया बड़कागांव हजारीबाग रोड चलती है. इस बस में अचानक आग लग गई. बस टंडवा से हजारीबाग की तरफ जा रही थी.
हजारीबाग-बड़कागांव रोड पर कुंदरी मोड़ के पास लगी बस में आग
हजारीबाग-बड़कागांव रोड के कुंदरी मोड़ के पास बस धधक उठी. जैसे ही आग की भनक ड्राइवर को लगी, उसने तुरंत बस रोकी और बस में सवार सभी यात्रियों को नीचे उतार दिया. बारी-बारी से सभी यात्री बस से उतर गए. इसके साथ ही बड़ा हादसा टल गया.
बड़कागांव के बस एजेंटों ने बताया कि अमन बस टंडवा से आकर बड़कागांव मुख्य चौक से पूर्वाह्न 11:50 बजे चली थी. इस बस में यात्री भरे हुए थे. मध्याह्न 12:10 बजे कुंदरीमोड़ जाते-जाते इंजन में धुआं निकलने लगा.
यात्रियों को सामान के साथ उतार दिया
जैसे ही इसकी भनक ड्राइवर को लगी, उसने बस को रोककर यात्रियों को उनके सामान के साथ उतार दिया. यात्रियों के उतरते-उतरते बस में आग तेजी से धधकने लगी. यात्रियों ने कहा कि ड्राइवर की बुद्धिमानी से हमलोगों की जान बची है.
यात्रियों ने कहा कि हमलोगों को ऐसा लग रहा है, जैसे मौत के मुंह से बचकर निकले हैं. हजारीबाग प्रशासन की मदद से दमकल से आग को बुझाया गया. बस को जलने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ.