केरेडारी. एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना की ओर से चल रहे आत्मरक्षा कार्यशाला ””””सबला”””” का बुधवार को समापन हुआ. एक महीने तक चली इस विशेष कार्यशाला में उत्क्रमित उच्च विद्यालय बसरिया की 150 छात्राओं ने आत्मरक्षा के मूलभूत कौशल सीखे. इस पहल का उद्देश्य छात्राओं को आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी और सजग बनाना था, ताकि वे दैनिक जीवन में आने वाले संभावित खतरों का डटकर सामना कर सकें. मुख्य अतिथि एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना के परियोजना प्रमुख शिव प्रसाद ने सभी प्रतिभागी छात्राओं को उपहार भेंट किये. उन्होंने कहा कि सबला केवल एक कार्यशाला नहीं, बल्कि हमारी बेटियों को निर्भीक और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक छोटा सा कदम है. एनटीपीसी केरेडारी महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा के लिए सदैव प्रतिबद्ध रही है. मौके पर एजीएम एसपी गुप्ता, रोहित पाल, फैसल अहमद, प्रिया, प्रधानाचार्य विजय कुमार आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें