हजारीबाग. सत्र 2025-26 में 18 आवासीय विद्यालयों में अध्ययनरत 5488 विद्यार्थियों के भोजन, पोशाक व स्टेशनरी पर लगभग 20 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इनमें 10 कस्तूरबा गांधी प्लस टू आवासीय बालिका विद्यालय, छह झारखंड आवासीय बालिका प्लस टू विद्यालय व दो नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय शामिल हैं. 10 कस्तूरबा गांधी प्लस टू आवासीय बालिका विद्यालयों में 4012 तथा छह झारखंड आवासीय प्लस टू बालिका विद्यालयों में 1226 छात्राएं नामांकित हैं. वहीं, नगरपालिका के एक अनाथ और सदर प्रखंड के एक संक्रमण प्रभावित विद्यालय में 250 विद्यार्थियों का नाम दर्ज है. विद्यार्थियों को 365 दिनों (एक वर्ष) तक भोजन, पोशाक व स्टेशनरी मुहैया कराने से संबंधित कार्य योजना हजारीबाग झारखंड शिक्षा परियोजना ने तैयार की है. सभी 16 प्रखंड (केरेडारी, पदमा, बड़कागांव, कटकमसांडी, चुरचू, इचाक, बरही, बरकठ्ठा, चौपारण, विष्णुगढ़, सदर, डाडी, दारू, कटकमदाग, चलकुसा व टाटीझरिया) के लिए अलग-अलग निविदा निकाली गयी है. निविदा को चार पैकेज में बांटा गया है. पहला खाद्यान्न सामग्री, दूसरा हरी सब्जी, मछली, चिकन, दूध, पनीर आदि, तीसरा पोशाक और चौथा स्टेशनरी.
संबंधित खबर
और खबरें