दो राजस्व कर्मचारी के भरोसे 26 पंचायत, कैसे होगा भूमि विवाद का समाधान

हजारीबाग जिले में सबसे बड़ी आबादी वाला प्रखंड चौपारण है. यहां 26 पंचायतों में करीब दो लाख लोग रहते हैं. बड़े प्रखंड होने की वजह से जन समस्याएं भी अधिक हैं.

By PRAVEEN | May 9, 2025 9:49 PM
an image

चौपारण. हजारीबाग जिले में सबसे बड़ी आबादी वाला प्रखंड चौपारण है. यहां 26 पंचायतों में करीब दो लाख लोग रहते हैं. बड़े प्रखंड होने की वजह से जन समस्याएं भी अधिक हैं. उनमें सबसे गंभीर समस्या भूमि विवाद से जुड़ी होती है. यहां हर दिन भूमि विवाद से जुड़े दर्जनों मामले अंचल कार्यालय पहुंचते हैं. चाहे एलपीसी, जमीन म्यूटेशन, रसीद कटवाने, ऑनलाइन भूमि प्रतिवेदन या जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्रों में सुधार, हर समस्या का समाधान कर्मचारियों के माध्यम से ही होता है.

अंचल कर्मचारियों की कमी से जनता परेशान

अंचल कार्यालय में कर्मचारियों की भारी कमी के कारण आम जनता परेशान है. छोटे से छोटे काम के लिए लोगों को कई दिनों तक कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं. जब वे अपना काम करवाने अंचल कार्यालय पहुंचते हैं, तो पता चलता है कि कर्मचारी किसी अन्य पंचायत में हैं, जिससे उनका पूरा दिन बेकार चला जाता है. कार्यालय में अंचल निरीक्षक (सीआइ) सहित केवल दो राजस्व कर्मचारी हैं, जबकि यहां नौ हल्का क्षेत्र हैं. यहां कर्मचारियों की संख्या कम से कम नौ होनी चाहिए.

क्या कहते हैं विधायक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version