हजारीबाग. जिले के किसानों को कृषि उपकरणों पर 50 से 80 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा. मुख्यमंत्री ट्रैक्टर योजना के तहत 50 किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर ट्रैक्टर दिया जायेगा. इसके अलावा पंपसेट, मिनी ट्रैक्टर, रोटावेटर सहित अन्य कृषि उपकरण 80 से 90 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध होंगे. इस योजना का उद्देश्य खेती को आधुनिक बनाना और जिले की कृषि उत्पादन क्षमता बढ़ाना है. जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि किसान 28 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. उपकरण पैक्स, लैंपस, जलछाजन समिति, महिला मंडल एवं प्रगतिशील किसानों को दिये जायेंगे. चयन जिला स्तरीय समिति करेगी, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त करेंगे. समिति की बैठक 28 जुलाई को होगी. उन्होंने बताया कि जिन किसानों के पास ट्रैक्टर खरीदने के लिए पर्याप्त राशि नहीं है, उन्हें कॉपरेटिव बैंक से ऋण उपलब्ध कराया जायेगा. लाभुक समिति और लाभुक को 10 से 20 प्रतिशत अंश जमा करने के बाद शेष राशि बैंक से फाइनांस होगी. अधिकारी ने बताया कि इस योजना से किसानों की खेती लाभकारी होगी और आय में वृद्धि होगी.
संबंधित खबर
और खबरें