शहर में आठ जगहों पर 700 पौधे लगाये जायेंगे

शहर में पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए नगर निगम की एसएचजी और डेएनयूएलएम की महिलाएं पौधरोपण करेंगी.

By PRAVEEN | May 23, 2025 8:40 PM
feature

हजारीबाग. शहर में पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए नगर निगम की एसएचजी और डेएनयूएलएम की महिलाएं पौधरोपण करेंगी. इसके लिए शहर के आठ स्थानों को चिन्हित किया गया है. इनमें धोबिया तालाब, गांधी स्मारक झील के पीछे, खजांची तालाब, निर्मल महतो पार्क, हुरहुरू तालाब, कर्जन ग्राउंड, नीलांबर-पीतांबर और बस स्टैंड शामिल हैं. पौधरोपण कार्य भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा किया जायेगा, जिसमें ””””ओमेंस फॉर ट्री कैंपेनिंग”””” के तहत करीब 700 पौधे लगाये जायेंगे. शुक्रवार को सहायक नगर आयुक्त अनिल पांडेय और सीएमएम कुमारी कृष्णा व अरुण बाउरी के नेतृत्व में स्थल का निरीक्षण किया गया. इस अवसर पर सोमी, निर्मम, शांति समेत कई महिलाएं मौजूद थीं.

टाउन रेलवे स्टेशन से नयी यात्री रेल सेवा शुरू करने की मांग

हजारीबाग. हजारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन से नयी यात्री रेल सेवा शुरू करने की मांग केंद्रीय रेल मंत्री से की गयी है. इस संबंध में भाजपा नेता सह अधिवक्ता राणा राहुल प्रताप ने रेल मंत्रालय को ज्ञापन प्रेषित किया है. उन्होंने रेल मंत्री से आग्रह किया है कि हजारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन से लंबी दूरी एवं महानगरों को हजारीबाग से जोड़ने के लिए यात्री गाड़ियों की संख्या बढ़ाई जाये. श्री प्रताप ने कहा है कि हजारीबाग उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल का मुख्यालय जिला है. यहां बने टाउन रेलवे स्टेशन में रेल सेवा का विस्तार अब तक उस पैमाने पर नहीं हो पाया है, जिसकी यहां आवश्यकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version